girlopedia.com

open
close

सुपर मॉडल शीतल मल्लार की जीवनी, फोटोज, व्हिडिओज

January 1, 2017 | by ashish963@gmail.com

शीतल मल्लार से रूबरू होना बेहतरीन और सुखद अनुभव है, क्योंकि उन्हें भारत की सुपर मॉडल होने का गौरव प्राप्त है। वो सपनो के शहर मुम्बई से आती हैं और सन् 1999 में ‘फेमिना लुक ऑफ़ द ईयर’ का खिताब जीतने के बाद लाइमलाइट में आ गई। उन्होंने इसी वर्ष ‘इलीट लुक ऑफ़ द ईयर’ का खिताब भी जीता था। उनके माता-पिता पदुबिद्री, मंगलोर के मूल निवासी हैं और उनके पिता पेशे से वकील हैं।

शीतल मल्लार ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘कैनोसस कान्वेंट, मुम्बई’ से प्राप्त की और कॉमर्स में स्नातक की पढाई ‘सिदेंहम कॉलेज’ से की। उन्होंने अपनी पढाई को बीच में ही छोड़कर मनोरंजन, फैशन और ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने का फैसला लिया। एक प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफर गौतम राजध्यक्ष को उन्हें लाइमलाइट में लाने का श्रेय जाता है और उन्होंने शीतल को कुछ शुरूआती काम भी दिलाए।

शीतल मल्लार की जीवनी

वास्तविक नाम- शीतल मल्लार

प्रसिद्ध नाम- शीतल मल्लार

जन्मतिथि- 23 अप्रैल 1974

फिगर-  34-25-36

जन्मस्थान- मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत

राशि- वृषभ

व्यवसाय- सुपर मॉडल, एक्ट्रेस

राष्ट्रीयता- भारतीय

ये सांवली-सलोनी सेक्स सिंबल 5 फुट 10 इंच लम्बी है और उनकी आँखों और बालो का रंग काला है। उनका वजन लगभग 57 किग्रा. है और उन्हें देखना खुश्गवार है। शीतल ने बहुत सी उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं और सन् 1994 में हुए सुपरमॉडल कांटेस्ट में वो अंतिम 12 प्रतियोगियों में से एक थी। इसी साल उन्हें ‘फेमिना फेस ऑफ़ द इयर’ का खिताब भी दिया गया।

मल्लार मॉडलिंग इवेंट्स और फैशन शो’ज में भाग लेने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने में व्यस्त रहती हैं। वो प्रसिद्ध स्टाइलिश फैशन मैगज़ीनो के लिए पोज़ भी देती हैं और प्रभावशाली मॉडलिंग संस्थान ‘इलीट’ ने उन्हें वैश्विक क्षमता वाली मॉडल का दर्जा दिया है।

उन्होंने अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में कड़ी मेहनत की और बुरे दिन भी देखे। मॉडलिंग संस्थाओं से जुड़े लोग उनसे सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद रखते थे। उन्होंने भारत और दुनिया के बहुत से प्रसिद्ध अभियानों के लिए मॉडलिंग की है। शीतल ने पिछले कुछ सालो में बहुत से उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया है जैसे- गोल्डफ्लैक, मेबीलीन, वाइल्ड स्टोन और मोटोरॉला आदि। वो पिछले तीन साल से इटैलियन टेनिस खिलाड़ी के साथ परिणय सूत्र में बंधी हैं और आज के दौर का जाना-पहचाना चेहरा हैं।

शीतल मल्लार के फोटोज

super model sheetal mallar modeling photos

 

super model sheetal mallar modeling photos

 

super model sheetal mallar modeling photos

 

super model sheetal mallar modeling photos

 

super model sheetal mallar modeling photos

 

super model sheetal mallar modeling photos

RELATED POSTS

View all

view all