girlopedia.com

open
close

अपने टूथब्रश से ब्रेसलेट कैसे बनाएं? फैशनेबल एक्सेसरीज़

June 3, 2017 | by ashish963@gmail.com

Beauty & StyleAugust 24, 2015 How To Make Bracelets From Toothbrush

मैं ये क्या सुन रही हूँ, “मैं टूथब्रश से ब्रेसलेट बना लेती हूँ” “अरे कहीं आप पागल तो नहीं” “नहीं मैं बिल्कुल गंभीर हूँ”

स्कूल के दिनों से ही मुझे फैशनेबल एक्सेसरीज़ बहुत पसंद हैं और तब मैं ऐसी ही चीज़ों का अविष्कार करती थी और अपने दोस्तों को इन्हें गिफ्ट किया करती थी। तो तैयार हो जाओ

इन रंगीन और स्टाइलिश ब्रेसलेट को बनाने के लिए आपको ये सामान चाहिएं

  • 3-4 टूथब्रश
  • एक कटोरा
  • एक तौलिया
  • प्लायर्स
  • एक ऊष्मा प्रतिरोधी चिमटी

प्लायर्स की मदद से सारे ब्रश निकाल लें, अब आपके टूथब्रश में कोई ब्रश नहीं है। एक कटोरे में थोडा पानी गर्म करें, आंच मध्यम रखें और पानी को उबलने दें। टूथब्रश को उबलते पानी में डालें और इसकी जांच करें कि यह कब मोड़ने लायक नरम हो गया है। इसके नरम होने और मोड़ने लायक होने में लगभग 10-सेकंड का समय लगता है। एक तौलिया लेकर इसे ब्रेसलेट के आकार में मोड़ें।

आप कुछ टूथब्रुशों को ऐसे ही ब्रेसलेट के आकार में मोड़ सकती हैं। क्या ये अच्छा नहीं दोस्तों?

RELATED POSTS

View all

view all