पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज/ श्रोणि सूजन की बीमारी – क्या, कैसे, क्यों – जानिये सबकुछ
June 17, 2017 | by ashish963@gmail.com
लड़कियों, आपको अपनी देखभाल अच्छे से करनी चाहिए। जब आप अपने पुरुष मित्र के साथ यौन संबंध बनाती हैं तो आपको एसटीआई (यौन संचालित संक्रमण) हो जाने का खतरा होता है। इसलिए ध्यान रखें कि अपनी स्वछता का पूरा ध्यान रखें और यदि आप स्वयं में थोड़ा सा भी बदलाव पाती हैं, जिससे आपका शरीर कोई संकेत दे रहा हो, तो तुरंत चिकित्सक से भेंट करें। यदि आप अपने इसटीआई का इलाज नहीं करेंगी तो यह आगे चलकर स्वास्थय की समस्या बन सकती है।
ऐसी ही एक समस्या है पीआईडी, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज। यह रोग टीनएजर कन्याओं में अधिक व्याप्त है। पीआईडी या श्रोणिक सूजन रोग एक समय है जो एसटीआई (यौन संचालित संक्रमण) के सही इलाज न करने से होता है। यह महिलाओं के जननिक अंग में होनेवाला एक संक्रमण है, जो डिम्बवाही नली, गर्भाशय, अंडाशय को अपरिवर्तनीय हानि पहुंचाता है और इससे अनुर्वरता हो जाती है।
इस प्रकार होता है पीआईडी
गर्भाशय ग्रीवा का काम होता है जीवाणुओं को योनि व अन्य आतंरिक अंगों में घुसने से रोकना। यदि गर्भाशय ग्रीवा को क्लैमिडिया या गानोरिआ का संक्रमण हो जाए, जिसकी चिकित्सा भी न हो, तो पीआईडी हो जाता है। जब जीवाणुओं का संक्रमण गर्भाशय ग्रीवा तथा योनि में हो जाता है, तो ये बहुत क्षति पहुंचाते हैं। अतः ९०% पीआईडी अवस्थाओं का मुख्य कारण है अनुपचारित क्लैमिडिया व गानोरिआ।
इस चलचित्र में पीआईडी के लक्षणों को देखें। उपभोग करें, पर सावधानी से संभोग करें।
RELATED POSTS
View all