संभवत: हमें अनुभव होनेवाली सबसे दर्दनाक अवस्था वो है जब पेशाब करते समय हमें जलन की संवेदना होती है। जो पहला ख्याल हमारे दिलमें आता है की हमें कही कँन्सर तो नहीं हो गया, जो काफी स्वाभाविक है जब कभी ज्वालामुखी जैसी ज्वलनशील चीज़ का अपने योनी से बहने का अनुभव होता हो। परन्तु, आपकों संयम रखनेकी आवशकता है और ज्यादा उत्तेजित होने की नहीं। एैसे अनेक कारण है जिससे आपको पेशाब करते समय जलन महसूस हो सकती है।
इसीलिए आपकी सहायता हेतु हम यहाँ है, इसके पीछेके अनेक सामान्य कारणोंकी सूचि है। परन्तु, सावधानी हेतु, अगर एैसा कुछ आपको होता है, तो किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर जलन के वास्तविक कारण का पता लगाना ही उचित है नाकी कुछ सामान्य और घरेलु नुस्कों का इस्तेमाल करना।
मूत्र मार्ग संक्रमण
मूत्र मार्ग संक्रमण को अंग्रेजीमे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन कहते है, जो साधारणत: होने के कारण है शारीरिक सम्बन्ध प्रस्तापित करने के तुरंत बाद पेशाब न करना, पर्णरूप से निकास न होना या फिर अपने गुप्तांगों के इर्दगिर्द सही तरीके से सफाई न रखना।
मूत्र मार्ग संक्रमण तब होता है जब किसी प्रकारका जीवाणु मुख्यत: ई.कोली, योनी में प्रवेश करता है। इसका यह परिणाम होता है की आपको बार बार पेशाब जाने का मन करता है और पेशाब करते वक्त बोहोत जलन होती है। अगर आप मूत्र मार्ग संक्रमण से बाधित है तो डॉक्टर आपको संक्रमण दूर करनेके लिए एंटीबायोटिक औषधी देंगें और कुछ हदतक दर्द् शमन करनेके लिए कुछ अन्य औषधी भी।
ईस्ट संक्रमण
आपको असहनीय जलन तब हो सकती है जब आपको ईस्ट संक्रमण हो गया हो, यह होता है जब आपकी योनी में अधिक मात्रामें ईस्ट बढ़ जाता हैं। इसकी पह्चान आप कर सकते है जब आपको गाढे श्राव की अनुभूति हो।
इसका उपाय आप कर सकते है एंटीफंगल औषधीसे, जो आप खरीद सकते है किसीभी प्रिस्क्रिपशंन के बिना, परन्तु व्याधि की तीव्रता के अनुरूप, आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए जो आपको उचित औषधी और इलाज प्रदान करेंगें।
बार बार होने वाले ईस्ट संक्रमणसे बचने के लिए आपको यह सलाह दी जाती है की आप काँटन की अंडरविअर पहने और उचित सफाई रखें।
बैक्टीरियल वेजिनोसिस
यह एक गंदे-बदबू वाली समस्या हैं। इसका उगम होता है जब ‘अच्छे’ और ‘बुरे’ जिवाणू आपके योनिमे शारीर सम्बन्ध प्रस्तापित करते समय विचलित होते है। जिसके कारण मछलीसी बदबू जैसा श्राव होता हैं और इसके आलावा अत्यंत ज्वलनशील पेशाब होती हैं।
आपके डॉक्टर आपको ऐसी स्तिथि में एंटीबायोटिक औषधी देंगे जो आप इस्तेमाल कर सकते है, या तो खाकर या फिर योनी द्वार से।
यौन संचारित रोग
अनेक यौन संचारित रोगोंका लक्षण है जलनमय पेशाब, अगर कोंईलक्षण हो तो क्योकि अधिकतर रोगोंमें लक्षण दिखतेही नहीं। हर्प्स, एक अत्यंत सर्वसामान्य विषाणु संक्रमण है जिसके चलते मुह और गुप्तांगों पर फोड़े हो जाते है।
अन्य यौन संचारित रोग जिनके कारण जलनमय पेशाब हो सकती है, गोनोरेहा और क्लैमाइडिया, जिनके कारण असामान्य पीला और हरे रंग का श्राव होता है। तो आप हमेशा सतर्क रहे और इन लक्षणों पर नजर बनाये रखें।
यौन सम्बन्धी योनी जख्म
शारीर समंध प्रस्तापित करते वक्त होने वाली छोटी छोटी खरोचें पेशाब के वक्त जलन पैदा कर सकती हैं। इस उत्प्रेरक संवेदना को कम करने के लिए, पेशाब करते समय योनी भाग पर थोडा गरम पानी डाले। तापमानसे नस के प्रवेशद्वार को अटकाव करनेमे सहायता मिलेगी।
महिलाओं के लिए स्वच्छता उत्पादनोंका अत्याधिक इस्तेमाल
हमारी समेशाही दिशाभूल की जाती है की योनी एक गन्दा स्थान है इसकी स्वछता जब भी मुमकिन हो करनी चाहिए अत्याधिक उपलब्ध उत्पादनों के माध्यम से।
जब की हकीकत यह है की आपकी योनी में एक अच्छी स्वयं-स्वच्छता प्रक्रिया मौजूद है जो pH संतुलित रखने में सहायता करती है।
आपको इतने सारे उत्पादनों की आवशकता नहीं है, क्योकि इन्ही के कारण योनी के अंदरूनी भाग में खुजलाहट होती है और परिणामत: पेशाब करते समय ज्वलनशील संवेदना होती है।
RELATED POSTS
View all