girlopedia.com

open
close

स्थायी टैटू बनवाने से पूर्व ध्यान में रखनी योग्य है ये चीजे

February 24, 2017 | by ashish963@gmail.com

स्थायी टैटू का प्रचलन तब से बढ़ गया है जबसे रॉक-एन-रोल तथा हिप-हॉप के जंकी हमारे देवता बन गए हैं! उनके स्टाइल, धुन और जीवन अब हमारा बन गया है। गोदना या टैटू की आलोचना कइयों ने की है और आगे भी करते रहेंगे, पर मेरे विचार से, यह किसीकी अपनी व्यक्तिगत इच्छा है कि उसे यह चाहिए या नहीं, बशर्ते आपने यह निर्णय एक क्षणिक विचार या मित्रों के साथ शराब पीते हुए या किसीसे शर्त जीतने के लिए नहीं लिया हो। एक स्थायी टैटू के अपने ही परिणाम होते हैं जिनका ध्यान रखना पड़ता है। यह बहुत साहसिक कार्य है, अतः इसे केवल अपने लिए या किसी चाहनेवाले की याद में ही बनवाएं, न की किसीको कुछ साबित करने के लिए। ये कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हे आप चिह्नित होने से पहले अच्छे से समझ लें।

आश्वस्त रहें

यदि आप स्याही फेर लेते है, तो ये दाग जीवनभर के लिए रह जाएगा, हालांकि इस दाग हो हटाने के लिए शल्य चिकित्सा के उपाय हैं, पर आप उसके अहसास को वापस नहीं ले सकते, पहली बार टैटू बनवाने का वो उत्साह, जो आपकी आतंरिक प्रेरणा से जुड़ी हुई थी। अतः यह बात आपके दिमाग में हलके से भी आने पर इसपर गौर से विचार करें। इसपर चिंतन करें, आपके उन मित्रों के साथ विचार-विमर्श करें जिन्होंने आप जैसे कारणों के चलते गोदना लगवाया है, और फिर तय करें।

अपने कलाकार पर शोध करें

यदि आप अपने आतंरिक स्वर को पहचान गई हैं कि आप अपनी त्वचा को चिह्नित करना चाहती हैं, तो अपने टैटू के कलाकार का चुनाव भी कर लें। चुनाव सस्ता देखकर ना करें, ध्यान से उनपर दिए गए टिप्पणियों को पढ़ें, उनके पिछले कामों को देखें, उनके पुराने ग्राहकों से बात करके ही तय करें।

क्षेत्र

जब आपने अपने कलाकार को चुन लिया हो, तो यह तय करने का समय आ गया है कि आप शरीर के किस भाग को अंकित करना चाहती हैं। अपनी सहनशक्ति, आप कितने समय और पूंजी का निवेश करना चाहती हैं, एवं चुने हुए परिरूप के आधार पर अपने कैन्वस का चयन करें। यदि यह आपका पहला अवसर है तो उरुसंधि के क्षेत्र, कुहनियां, कमानी और घुटनों के पीछे के हिस्से को न चुने जहाँ कभी-कभी पीड़ा आपकी सहनशक्ति से अधिक हो सकती है।

परिरूप

जब भी आप परिरूप के बारे में सोचें, तो स्वयं से पूछें कि क्या आपकी कोई वाग्देवी, या कोई प्रेरणा है जिसके साथ आप आजीवन रहना चाहती हैं। जबतक आप खुद एक कलाकार ना हों, तो आपकी कल्पना को अंकित करना कठिन है, पर अपने विचार या स्वरूप पर थोड़ा शोध करने में कोई बुराई नहीं है। ध्यान रहे कि आप जो सोच रही हैं उसे अपने चित्रकार को अच्छे से समझा सकें, कि आपका टैटू कैसे दिखना चाहिए, कुछ प्रतिरूप लेकर जाइए जो आपके विचार से मेल खाते हों, और कलाकार से पूछिए कि वह इसे, रंगो के साथ या उसके बिना, कैसे बेहतर बना सकता है।

चिंता छोड़िए और कर डालिए

जब आपने मन ही मन यह तय कर लिया है कि आप यही चाहती हैं, तो इसे टालिए मत और न ही स्वयं पर संदेह करिए। कई लोग टैटू के बारे में वर्षों तक बातें करते हैं और बाद में बहाने बनाकर मुकर जाते हैं। आपके टैटू पर टिप्पणियाँ होंगी पर इससे आप बिलकुल भी चिंतित न हों। अपनी ख़ुशी के लिए टैटू बनवाएं, दूसरों के लिए नहीं।

RELATED POSTS

View all

view all