girlopedia.com

open
close

लड़कियों के लिए अनोखे लेकिन अनजाने सौंदर्य टिप्स

September 4, 2016 | by ashish963@gmail.com

प्यारी लड़कियों! मैं अभी-अभी छुट्टियों से लौटी हूँ और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान मुझे बहुत सुकून मिला और यें छुट्टियाँ, ऊर्जा से भर देने वाली थी। मुझे आपके साथ और भी कई टिप्स शेयर करनी हैं। तो आइये शुरू करते हैं, आज मैं आपके साथ वो ९ सौंदर्य टिप्स शेयर करने जा रही हूँ जिनके बारे में आप नही जानती, लेकिन आपको इन्हें जरूर जानना चाहिए।

तो आइये ब्रॉन्जर, ब्लशर और पाउडर लगाने से शुरू करते हैं। आप कॉनटूरिंग के लिए हाइलाइटर और ब्रॉन्ज़िंग का प्रयोग भी कर सकती हैं। यहाँ एक छोटी सी टिप है, यहाँ आपको एक पतले ब्रश का प्रयोग करना चाहिए। ब्रश को हाथ में लेकर इस पर ब्रॉन्जर लगाएं और अतिरिक्त ब्रॉन्जर को निकाल दें। ब्रश के ऊपर ज्यादा पाउडर न लगाएं, नही तो जब आप इसे लगाएंगी तो यह आपका सारा लुक खराब कर देगा। ऐसी अप्रिय धब्बों वाली परिस्थिति से बचने के लिए, इसे नैपकिन या टिश्यू पेपर से निकाल दें। इस ब्रश को अपनी चिक-बोन पर हल्के से लगाते हुए, इसे अपनी हेयर-लाइन तक ले जाएं जिससे यह त्वचा पर खिलने लगे। इसे अपनी चिक-बोन्स के ऊपर या नीचे न लगाएं क्योंकि आपका नेचुरल दिखना जरूरी है।

आइये इसके बाद ब्लशर लगाने का तरीका देखते हैं। आप यहाँ भी वही प्रक्रिया अपनाएं जो अपने ब्रॉन्जर के लिए अपनाई थी। ब्लश-ब्रश पर ब्लशर लगाएं और अतिरिक्त ब्लशर को निकाल दें। अब गालों से शुरू करते हुए इसे ऊपर की और ले जाएं। इस वीडियो को देखकर, आप यह जान सकती हैं कि आप और भी ज्यादा नेचुरल लुक में कैसे नजर आ सकती हैं।

ये वीडियो बस यहीं तक सीमित नही है, इसमें आपके लिए और भी बहुत सी चीज़ें हैं। कुछ अनोखे सौंदर्य टिप्स जानने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें।

 

RELATED POSTS

View all

view all