गर्मियों के लिए उत्तम फैशन – इन गर्मियों के प्रचलित टॉप्स
February 28, 2017 | by ashish963@gmail.com
क्या आप इन गर्मियों में आधुनिक वस्त्र पहन रही हैं? हे ईश्वर! सूरज का ताप कितना बढ़ गया है, हवा गरम होती जा रही है और आपको प्यास भी लग रही है। गर्मियों से आप और क्या उम्मीद कर सकती हैं? मैं जानती हूँ कि सूरज कहीं नहीं छुपने वाला, तो यही सही समय है कि आप अपने शॉर्ट्स, टैंक्स और ड्रेसेस निकलें और बेहतरीन फैशन के साथ पहनें। यह फैशन का मार्गदर्शक आपको बताएगा कि धूप को सहने के साथ आप आधुनिक फैशन के साथ ताल कैसे मिलाएं।
किमोनो के साथ क्रॉप टॉप
धूप की गर्मी शायद ऐसी एकमात्र चीज़ है जिसे लड़कियां बिलकुल भी पसंद नहीं करतीं हैं, पर उन्हें थोड़ी कामुक धूप से तप्त त्वचा दिखना ज़रूर पसंद है। तो यह रही आपकी पहली तरकीब। एक लम्बे रंगीन छपाई के किमोनो के साथ एक क्रॉप टॉप पहनें। आप आपने क्रॉप टॉप को कीमोनो या फिर चौड़े पलाज़ो के साथ पहन सकती हैं। ये दोनों ही क्रॉप टॉप के साथ अच्छे लगते हैं। यदि आप लम्बी टांगें रखती हैं तो ज़रूर आप गर्मियों के इस प्रचलन से धरती पर भी आग लगा देंगी!
जंपसूट्स
जंपसूट्स दिन का किसी भी समय में आपको आरामदायक होने का अहसास दिलाती है क्योंकि आपको इसके कन्धों से सरक जाने की चिंता नहीं होती। जब आप पूरे दिन का आनंद ले रही हों तो ये आपके तन से लिपटा रहता है।
ढीले, लम्बे वस्त्र और स्नीकर्स
हमारी प्यारी श्रद्धा कपूर से कुछ प्रेरणा लीजिए। जब बात लम्बे वस्त्रों के साथ प्यारे, रंगीन स्नीकर्स की हो ये श्रद्धा पर खूब जचते हैं। लम्बे व ढीले वस्त्रों को सादे श्वेत या उजले रैंड के स्नीकर्स के साथ पहनें। यह जोड़ा काफी लोकप्रिय है।
माप से बड़े स्वेटर और बॉयफ्रेंड जीन्स
माप से बड़े स्वेटर लड़कियों पर हमेशा अच्छे लगते हैं। जीन्स कभी फैशन से बाहर नहीं होगा। और ये हर मौसम में सुहाते हैं।माप से बड़े स्वेटर को आप बॉयफ्रेंड जीन्स, हॉट पैंट्स या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। आपको पता है, आपका ऐसा रूप आपके और आपके संगी के बीच आकर्षण बढ़ा सकता है। हाँ, लड़कों को यह रूप खूब पसंद है।
डेनिम के वस्त्र
डेनिम के कपड़े ने फैशन उद्योग को गंभीर प्रेरणा दी है। डेनिम को अलग-अलग प्रकार से पहना जा सकता है और हर बार यह एक नए स्टाइल में उभरता है। जाइए, डेनिम के वस्त्र पहनकर विश्व के किसी भी कोने का भ्रमण करिए, आपको आराम का ही अनुभव होगा।
डेनिम शॉर्ट्स के साथ बटन-अप शर्ट
देखिए, फिर से आप डेनिम शॉर्ट्स के साथ बटन-अप शर्ट पहन सकती हैं। आप तीन-चौथाई बाजूवालों से लेकर पूरे बाजूवाले शर्ट तक कुछ भी चुन सकती हैं और उसको पेट की नाभि तक मोड़ कर उसपर गाँठ लगा सकती हैं। ऐसा कातिलाना रूप इन गर्मियों को और गर्म बना देगा।
टैंक टॉप्स
टैंक टॉप्स कई उजले रंगों में आते हैं और लड़कियों को ये प्रायः सूती के बने पसंद हैं। ये सूती के टैंक टॉप्स आपका पसीना सोखकर आपको तरो-ताज़ा रखते हैं। टैंक टॉप्स को आप डेनिम शॉर्ट्स, श्वेत जीन्स या ढीले लेदर शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।
टी-शर्ट्स और घेरेदार शॉर्ट स्कर्ट्स
ज़्यादा दूर तक जाकर माइक्रो-मिनी पहनना शुरू न करें। इसके बदले छोटे घेरेदार स्कर्ट्स को कैज़ुअल टी-शर्ट्स के साथ चुनें। ये न केवल सुविधाजनक होते हैं, बल्कि आप इनमे काफी कैज़ुअल दिखती हैं। इसलिए, उनकी परवाह बिल्कुल न करें जो फैशन के मामले में पीछे रह जाते हैं। आपको तो बस अपना पसंदीदा टी-शर्ट चुनना है और स्कर्ट के साथ पहनना है। बस, हो गया!
RELATED POSTS
View all