लड़कियाँ (वास्तव में) कैसे तैयार होती हैं?
September 21, 2016 | by ashish963@gmail.com
फटाफट नहाना, बहुत सारा डियो…… जल्दी से अलमारी खोलती हूँ, ओह! मुझे कुछ समझ नही आ रहा है। जब बात तैयार होने की आती है, या तो मैं बहुत सारे स्टाइल ट्राई करती हूँ या एक-टक अपनी अलमारी को देखती हूँ कि मुझे क्या पहनना चाहिए। मेरी अलमारी में बहुत सी चीज़ें पड़ी हुई हैं, लेकिन ‘उस’ एक खास चीज़ को ढूंढना अविश्वसनीय रूप से उलझन भरा है। मैं एक जीन्स निकालती हूँ और मुझे ये बड़ी लगती है। दूसरी जीन्स मुझे छोटी लगती है। क्या मैं उस बड़ी जीन्स को पहनूँ या इस छोटी जीन्स को।
अब टी-शर्ट ढूंढी जाए! सफ़ेद? क्या तुम पागल हो, ये सब-कुछ खराब कर देगी। ऑरेंज बहुत चमकीली लगती है। ये टॉप मुझे जेसिका ने दिया था, मुझे जेसिका पसंद नही है, इसलिए ये भी नही। कुछ औपचारिक टॉप्स बहुत ज्यादा ढीले-ढाले लगते हैं और कुछ बहुत ही तंग। कुछ सामान बेकार पड़ा हुआ है। ऊह! यहाँ कुछ पहनने लायक नही है। मैंने बहुत सा सामान देख लिया, पर मुझे वो नही मिला जो मैं पहन सकूँ। मैं दोस्तों के साथ बाहर जा रही हूँ, थोडा शांत होने और गहरी साँस की जरूरत है। ओह! ये स्किन-टाइट टॉप, नीली जीन्स के ऊपर कितना अच्छा लग रहा है। मेरे निकलने का समय हो गया है, अलविदा।
RELATED POSTS
View all