girlopedia.com

open
close

जानीये पूनम पांडे के बारे मे सबकुछ – जीवनी, फोटोज, बायोग्राफी

December 16, 2016 | by ashish963@gmail.com

All About Poonam Pandey

हम चाहते हैं कि आप विवादों की रानी मॉडल पूनम पांडे के बारे में थोडा और जानें। पूनम पांडे उस समय सुर्खियों में आ गयी थी जब उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय टीम विश्व कप २०११ में विजय प्राप्त करती है तो वो नग्न हो जाएँगी। यद्यपि भारत ने अपने वादे को पूरा करते हुए विश्व कप २०११ जीत लिया तथापि उन्होंने सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे यू-ट्यूब और ट्वीटर पर अपने वीडियो और फोटो डालने जारी रखे जिन्होंने उन्हें हमेशा चर्चा में बनाये रखने में सहायता की।

मुम्बई की २४ साल की ये लड़की बिल्कुल स्पष्ट है कि वो अपने जीवन में क्या प्राप्त करना चाहती है और इसके लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार है। ५ फुट ७ इंच लंबी पूनम किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास से पूर्ण है- न सिर्फ एक खूबसूरत चेहरे और आकर्षक फिगर के साथ बल्कि अपने शानदार नजरिये के साथ भी।

पूनम पांडे की जीवनी

वास्तविक नाम – पूनम पांडे

प्रसिद्ध नाम – पूनम पांडे

जन्मतिथि – ११ मार्च १९९१

जन्मस्थान – मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत

पता – मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत

व्यवसाय – मॉडल, एक्ट्रेस

राष्ट्रीयता – भारतीय

पूनम पांडे का जन्म भारत के महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में हुआ था। उनकी जन्मतिथि ११ मार्च १९९१ है और जिन्हें मुम्बई की प्रसिद्ध मॉडल के रूप में जाना जाता है और जो  सन् २०१० में ग्लैडरेग्स हंट प्रतियोगिता में प्रथम ८ मॉडल्स में स्थान बनाकर प्रसिद्धि में आ गई। पूनम पांडे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली मॉडल्स में से एक हैं।

पूनम पांडे किंगफिशर की मॉडल हैं। सन् २०११ में हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान वो चर्चा और विवादों में आ गई जब उन्होंने घोषणा की थी कि अगर भारतीय टीम विश्व कप जीतती है तो वो नग्न हो जाएंगी। इसे भारतीय मीडिया ने सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने का प्रयास बताया परन्तु उनके इस वादे ने उन्हें पर्याप्त प्रसिद्धि और पहचान दिलाई और अब वो हर शहरी युवा का जाना-पहचाना चेहरा हैं।

उन्होंने टीवी पर अपना पदार्पण ‘फियर फैक्टर-खतरों के खिलाडी ४’ में एक प्रतियोगी के रूप में किया, जिसकी मेजबानी अक्षय कुमार ने की थी। यद्यपि इस बात का किसी स्रोत से खुलासा नहीं हुआ पर कहा जाता है कि उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव भी मिले हैं।

हाल ही में पूनम पांडे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लांच की है और इस पर बहुत सारे वीडियो जारी करके इसे ‘वाच पूनम पांडे २४×७’ के रूप में प्रचारित कर रही हैं। उनके इन वीडियो’ज को एक जबर्दस्त हिट मिला और मात्र ४८ घंटे के अंदर १५४ देशो के ७ मिलियन लोगो ने इसे देखा।

पूनम पांडे द्वारा किये गए ट्वीट्स


//  

Poonam Pandey Photos

RELATED POSTS

View all

view all