girlopedia.com

open
close

जानिये प्रदूषण से आपके बालों पर क्या प्रभाव पड़ते हैं

February 25, 2017 | by ashish963@gmail.com

आपके बालों और चेहरे को हर रोज़ प्रदूषण से झुलसना पड़ता है जब भी आप काम पर जा या आ रही होती हैं या फिर आप घर पर ही क्यों न हों। जिस हवा में आप सांस लेती हैं और जो पानी आप नहाने और पीने के इस्तेमाल में लती हैं, उन सबमे अनुमत मात्रा में खनिज और जीवविष होते हैं जो आपकी त्वचा और बालों को धीरे-धीरे नुक्सान पहुँचाते हैं। आजकल प्रदूषण से नहीं बचा जा सकता, पर आप अपनी त्वचा और बालों की बारीकी से देखभाल कर सकती हैं। आपकी त्वचा क्रीम व अन्य उपचार से सुरक्षित रहती है, पर आपके बाल उपेक्षित रह जाते हैं, और वो भी ब्लीचिंग, रंग चढ़ाने, ब्लो-ड्राई और उष्मीय उपचारों के बाद। अतः आपके बाल मदद मांग रहे हैं।

भूमण्डलीय तापक्रम वृद्धि के कारण विश्वभर में तापमान बढ़ने लगा है। पिछले कुछ वर्षों से क्षतिकारक पराबैंगनी किरणें हमरे वायुमण्डल में प्रवेश करने लगी हैं जिससे चर्म संबंधी बहुत से रोग होने लगे हैं। ये बालों को भी हानि पहुँचाते हैं, अतः लड़कियों, सावधान हो जाओ! यदि आप अपने केशों को स्वस्थ और दुरुस्त देखना चाहती हैं, तो आपको बालों के सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए तुरंत ही कुछ असरदार उपायों को अपनाना होगा।

जब भी हो सके अपने सिर और पूरे बालों को किसी दुपट्टे या टोपी से ढककर निकलें। यदि आपको धुप में निकलना अनिवार्य हो तो ध्यान से छतरी लेकर निकलें, जिससे आप पराबैंगनी किरणों और धुप से होनेवाली अत्यधिक शुष्कता से बच सकें। हर रोज़ गरम और शुष्क हवा के संपर्क में आने से बालों की जड़ें कमज़ोर और क्षतित को जाती हैं। इससे कई दर्जे के झड़ते बाल और रूसी होते हैं – मध्यम मात्रा की रूसी से लेकर दीर्घकालिक तक, जिसे विशेष चिकित्सा की आवश्यकता हो।

वायु प्रदूषण

वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है, जिसके कारण हैं अधिक वाहन यातायात, वातानुकूलक का अत्यधिक प्रयोग और अन्य प्रदूषण निष्काशक यंत्र जो वायु को घनिष्ठ बना देते हैं जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसी धुएंदार प्रदूषित वायु आपके बालों पर बहुत कठोर होती है और इससे बाल झड़ने और विभाजित होने लगते हैं। इससे बाल कमज़ोर पड़ने लगते हैं और टूट जाते हैं। इसीलिए आपको कंघी पर ढेर सारे झड़ते बाल मिलते हैं। यदि आप ऐसे स्थान पर रहती हैं जहाँ वायु प्रदूषण आपत्तिजनक है, तो बालों की बहुत अच्छी देखभाल करें – बालों की कंडीशनिंग के लिए स्पा जाएं या प्रति सप्ताह घर पर ही करें, बालों को मज़बूती देने के लिए तेल लगाएं और रात भर रहने दें, अधिक कड़े शैम्पू का प्रयोग या शैम्पू का बारंबार प्रयोग न करें।

जल प्रदूषण

जल प्रदूषण से भी बालों को क्षति पहुँचती है क्योंकि इनमे हानिकारक रसायन और कठोर जल के पदार्थ होता हैं। इससे बाल जड़ों से झड़ जाते हैं, विभाजित होने लगते हैं और नमी खो देने के कारण सूखकर टूटने लगते हैं। यदि आपकी भी यही कहानी है तो ऐसे पानी से अपने बाल बार-बार न धोएं और मास्क व सीरम से इसे नियमित कंडीशन करें।

RELATED POSTS

View all

view all