girlopedia.com

open
close

स्प्लिटवाइज – हर महीने तनावमुक्त रहने के लिए, दोस्तों के बीच खर्चे को विभाजित करने का एक बेहतरीन तरीका

January 3, 2017 | by ashish963@gmail.com

स्प्लिटवाइज एक फ्री एप्लीकेशन है जो प्रत्येक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और प्रयोक्ता और उसके मित्रों के बीच हुए खर्चे को आपस में बांटने में सहायता करती है – यह भोजन का बिल, बिजली का बिल, पालतू जीव के भोजन का बिल, किराया, केबल, बाहर खाने का बिल, शर्त जो आपने अपने मित्र के साथ लगाई थी, IOU (उधारपत्र) या जो कुछ आप अपने मित्रों को उधार देते हैं, के बारे में हो सकता है।

संक्षिप्त में यह मित्रों के बीच आपसी लेन-देन को बहुत सरल बना देता है। यह जानकारी क्लाउड स्पेस में सुरक्षित हो जाती है जहाँ आप और आपके मित्र इसे देख सकते हैं और इस बात से अवगत रह सकते हैं कि उन्होंने आपसे कितना उधार लिया या आपको कितना उधार दिया। इसमें किये गए परिवर्तनों को सब देख सकते हैं। यह क्लाउड सूचना किसी लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर या मोबाइल पर एक अद्वितीय लॉगिन के द्वारा देखी जा सकती है। आपके मित्र भी इस सूचना को देख सकते हैं और इसके लिए उन्हें अलग से स्पिटवाइज एप्लीकेशन रखने की आवश्यकता नहीं है, यद्यपि वो अपनी सहायता के लिए इसे भी रख सकते हैं।

Splitwise Mobile Application
Splitwise Mobile Application

यहाँ भुगतान करने का माध्यम पे-पाल (pay-pal) है, जहाँ आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और उस उधार को नियमित कर सकते हैं जो आपने लिया है। आप इसे IOU मैनेजर भी कह सकते हैं और यह एक सम्पूर्ण समाधान है जो आपके लेन-देन पर नजर रखता है, खासकर जब आप अपने व्यय की गणना करने में असमर्थ होते हैं तो यह सबसे सरल व्यय विभाजक और नियंत्रक है। अब इस बात की कल्पना करें कि आप (दो या अधिक मित्र) किसी आश्रयस्थल पर कुछ दिन गुज़ार चुके हैं और आप मेजबान को किराये का भुगतान करना चाहते हैं, आप उनकी आंशिक व्यवस्था के लिए भुगतान कैसे करेंगे? क्या आप हिसाब लगाने बैठ जायेंगे??? नही! बस स्प्लिटवाइज ऍप का प्रयोग करें और उसमे वास्तविक किराया या एक अनुमान भरें और ये आपको उचित भुगतान राशि का परामर्श देगा जिसका आप भुगतान कर सकते हैं।

साथ ही आपकी देयताओं के साथ-साथ यह आपके भुगतान और IOU पर भी नजर रखता है। जैसे-जैसे आप इस ऍप के निर्देशानुसार भुगतान करते जायेंगे आपको इसका प्रयोग अच्छा लगने लगेगा। इस ऍप में एक ‘फेयरनेस कैलकुलेटर’ भी है जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आपको उचित किराये का अनुमान लगाने में सहायता करेगा। यह ऍप उन लोगो के लिए सर्वश्रेष्ठ है जिन्हें एक दूसरे के साथ रहना पड़ता है या जिन्हें हर माह बहुत से IOU रखने पड़ते हैं या एक व्यक्ति जो किसी का आभार नही लेना चाहता और लंबे समय तक भुगतान करना चाहता है या ऐसा व्यक्ति जो अपने मकान के नवीनीकरण के लिए कहीं बाहर होटल की तुलना में तर्कसंगत दर पर आश्रय लेना चाहता है।

तो अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो छोटी-छोटी चीज़ों के लिए अक्सर उधार नहीं लेते या कभी-कभार लेते हैं तो यह ऍप आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

डाउनलोड लिंक: Android | Apple Store

RELATED POSTS

View all

view all