girlopedia.com

open
close

कभी सोचा है – टैम्पोन क्या होता है? जानीये टैम्पोन के बारे में

June 7, 2017 | by ashish963@gmail.com

हम सभी लड़कियों को उन ख़ास दिनों में एक समान काम करना पड़ता है, जब हमारे ऋतुस्रव होते हैं। हमें अपने स्वास्थ्य व खान-पान के प्रति थोड़ा अधिक सतर्क रहना पड़ता है। इससे अधिक ध्यान हमें इस बात का रखना होता है कि आरोग्यकर पैड ठीक रहें, हमें कुछ ऐसा चुनना पड़ता है जो उन संवेदनशील दिनों में हमारी देखभाल कर सकें।

आरोग्यकर पैड की तरह, टैम्पोन का प्रयोग माहवारी के रक्त को सोखने के लिए होता है, पर वह योनि का अंदर ही काम करता है, इससे पहले की स्राव निकल सके। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे लगा कि यह आरोग्यकर पैड से काफी बेहतर है।

प्रश्न: हम्म्म्म…. लड़कियों, क्या आप नहीं जानती कि टैम्पोन कैसे काम करता है और इसका प्रयोग कैसे करते हैं? इसका प्रयोग ऐसे किया जाता है….

उत्तर: टैम्पोन, फाहा सोखनेवाले पदार्थ से बन होता है जो बहते रक्त को अपने भीतर खींच लेता है। यह वेलनाकार में सिमटा होता है जिसे आपको योनि के अंदर डालना होता है।

प्रश्न: तो आप टैम्पोन योनि के भीतर कैसे डालती हैं?

उत्तर: भेदन को सहज बनने के लिए कुछ टैम्पोन गत्ते या प्लास्टिक का उपयोग करते हैं, पर कुछ पूरी तरह आपकी उंगली पर निर्भर करते हैं। चिंता न करें, यह इतना जटिल नहीं है, यह बहुत सरल है।

प्रश्न: ओ! पर मैं इसको बाहर कैसे निकालूँ?

उत्तर: वैसे यह इतना जटिल नहीं है जितना आप सोच रही हैं। फाहे के वेलनाकार हिस्से पर एक डोर लगी होती है। यह डोर योनि से बाहर लटकी होती है, जिसके द्वारा आप जब चाहें इसे निकाल सकती हैं।

मुझे पता है कि मैंने आपके सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, लेकिन आप यह चलचित्र देखें। यह एक टैम्पोन का उपयोग स्पष्ट रूप से दिखाता है। इसके बाद आप यह तय कर सकती हैं कि आपको इसका इस्तेमाल करना है या नहीं। चलचित्र देखने के बाद मुझे तो ये काफी पसंद आया।

RELATED POSTS

View all

view all