girlopedia.com

open
close

भारत के ५ सर्वोत्तम – लंबे, घने, काले बालों कें किये उपयुक्त केश तेल के ब्रैंड्स

February 6, 2017 | by ashish963@gmail.com

जब हम सर से पांव तक अपना ध्यान रखने की बात कहते हैं, तो शुरुआत केश तेलों से होती है। अपने बालों का पूरी तरह से जतन करना बहुत आवश्यक है क्योंकि लम्बे, चमकीले व स्वस्थ बालों से आपके व्यक्तित्व में बहुत परिवर्तन आता है। आजकल अधिकांश लोग पतले, सूखे, झड़ते तथा रूखे बालों की शिकायत करते हैं। इसका कारण यह है कि हमें कुछ वर्षों पूर्व की तुलना में अधिक प्रदूषण, तनाव और अप्रिय मौसम का सामना करना पड़ता है। तो यह बात बहुत स्पष्ट हो जाती है कि हम भारत के श्रेष्ठतम केश तेलों के नाम जानें और अधिकतम लाभ पाएं। केवल आपके बालों की अच्छी नियमित देखभाल के लिए, हम भारतीय बाज़ारों पर शोध करके इन पाँच केश तेलों के ब्रैंड की सूची लाए हैं।

पैराशूट नारियल केश तेल

यह भारत के सबसे पुराने ब्रैंडों में से एक है जो बाजार में सबसे आगे है और एक घरेलु नाम बन गया है। पैराशूट केश तेल के पास बाज़ार का ५३% हिस्सा है और अपने देशीय प्रतिद्वन्दियों के साथ यह लगातार मुकाबला कर रहा है। दुसरे ब्रैंड के विपरीत, पैराशूट कभी अपनी गुणवत्ता व शुद्धता में कोई कमी नहीं लाता और आज भी बहुत से लोग इसी केश तेल को चुनते हैं। समय के बीतने के साथ इसके निर्माता मैरिको लिमिटेड ने स्पर्धा में रहने तथा ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने हेतु इस उत्पाद में कुछ भिन्नताएं डालीं। पैराशूट अडवांस्ड आयुर्वेदिक हॉट ऑयल, पैराशूट अडवांस्ड जैस्मिन केश तेल, पैराशूट आयुर्वेदिक कूलिंग तेल कुछ उदाहरण हैं।

Parachute Coconut Hair Oil
Parachute Coconut Hair Oil

कीमत – पैराशूट नारियल केश तेल के १०० एमएल की बोतल का दाम रु ३५/- है।

डाबर आंवला केश तेल

डाबर ग्रुप का डाबर आंवला केश तेल अपने प्रतिस्पर्धी पैराशूट के मुकाबले दुसरे स्थान पर है। केशों को मज़बूती देने व सही हालत में रखने के लिए जाना गया ये तेल भारतीय काकबदरी के तत्वों से बना है, और इसलिए आपको इसके दुष्प्रभावों की चिंता नहीं करनी पड़ती। लाखों भारतीय ग्राहक इसका चयन करके संतुष्ट हैं और आप भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Dabur Amla Hair Oil
Dabur Amla Hair Oil

कीमत – आप डाबर आंवला केश तेल की १०० एमएल की बोतल केवल रु ४२/- में पा सकते हैं।

हिमानी नवरत्न केश तेल

प्रसिद्ध झनकार ‘ठंडा ठंडा, कूल कूल’ इस बात को सिद्ध करता है कि हिमानी नवरत्न केश तेल भारत के सबसे प्रचलित तेलों में से है। कुछ ही समय के अंदर हिमानी नवरत्न केश तेल बहुत विख्यात हो गया और अब भारतीय ग्राहकों का एक मनपसंद ब्रैंड है। इस तरह का तेल हम भारतीयों के लिए अनिवार्य है। इस प्राकृतिक तेल में ठंडक पहुँचाने के गुण हैं जिससे चिंता, तनाव व थकान कम हो जाती है। औषधिक प्रवृति का होने से यह तेल बालों को संवारने के साथ सिर पर ठंडक भी जगाता है। इसे गर्मियों में लगाना सबसे अच्छा रहता है।

Himani Navratna Hair Oil
Himani Navratna Hair Oil

कीमत – इमामी ग्रुप के इस तेल की १०० एमएल की बोतल को रु ५८.५० में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

बजाज अल्मोन्ड ड्रॉप्स केश तेल

जैसा की नाम से ही पता चलता है, बजाज अल्मोन्ड ड्रॉप्स केश तेल, बजाज कॉर्प लिमिटेड का उत्पाद है। सबसे हल्का और चिपचिपाहट रहित केश तेल होने के कारण यह अधिकतर काम-काजी महिलाओं में प्रचलित है। हलके केश तेलों के क्षेत्र में बजाज अल्मोन्ड ड्रॉप्स केश तेल का बाज़ार में ६०% हिस्सा है। बादाम बालों के लिए अच्छे होते हैं, और भारत के पुराने अग्रिम खिलाड़ी होने के कारण इनके बनाए तेलों की गुणवत्ता पर पूरा भरोसा किया जा सकता है।

Bajaj Almond Drops Hair Oil
Bajaj Almond Drops Hair Oil

कीमत – १०० एमएल की बोतल की कीमत रु ५७.६० है।

गोदरेज केश काला केश तेल

गोदरेज केश काला केश तेल आपके बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के साथ उन्हें ज़रूरी पोषण देता है। भारतीय काकबदरी, मेहंदी और शिकाकाई के तत्वों से भरपूर यह तेल बालों के लिए एक बेहतरीन उत्पाद है। गोदरेज इंडस्ट्रीज़ की बहुत सारी एफएमसीजी वस्तुएं बाज़ार में उपस्थित हैं, अतः इनके उत्पाद गुणसंपन्न व भरोसेमंद हैं।

Godrej Kesh Kala Hair Oil
Godrej Kesh Kala Hair Oil

कीमत – १०० एमएल की बोतल आप रु ४८ में खरीद सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all