girlopedia.com

open
close

व्हॉट्स ऍप – एक रिश्तों को तोड़ने वाला मोबाईल ऍप?

May 27, 2016 | by ashish963@gmail.com

व्हॉट्स ऍप स्मार्ट-फोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म त्वरित संदेश अनुप्रयोग है। जहाँ आप लिखित संदेश, छवियों, वीडियो और ऑडियो संदेश का आदान प्रदान कर सकते है । यह ऍप हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी है । यह मैसेजिंग ऍप नि: शुल्क है और उपयोगकर्ताओं के लिये आसान भी है। आज, दुनिया भर में व्हॉट्स ऍप के १०० मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता है। ये आंकडा यह बताता है कि वाट्सअप कितनी लोकप्रिय मैसेजिंग है।

लेकिन इसी लोकप्रिय ऍप की वजह से दुनियाभर के रिश्तों के बीच हड़कंप मच गया है ।

उसने ऐसा स्टेटस क्यों लिखा? उसका क्या मतलब है? क्या मैंने कोई गलती की सविता? मुझे बताओ, उनके स्टेटस का अर्थ क्या है? वो मुझसे रिश्ता तोड़ रहे है या किसी और को पसंद करने लगे है? मैंने उसे  व्हॉट्स ऍप के स्टेटस गंभीरता से नहीं लेने के लिए समझाने की बहुत कोशिश की और कुछ हद तक वह समझी भी पर फ़िर मिनाली ने आश्वस्त होकर फोन रख दिया।

मेरी दोस्त मिनाली के साथ मेरी बातचीत के बाद मैं विचार करने पर मजबूर हो गयी कि क्या व्हॉट्स ऍप एक नया रिश्ता तोड़ने का ज़रिया है ? निश्चित रूप से ये छोटी सी बातचित की झलक ने इस ऍप को भी एक रिश्ते तोड़ने वाला ऍप साबित कर दिया । और जानने के लिये आगे पढ़ें:

“लास्ट सीन” का जाल

व्हॉट्स ऍप कि यह सुविधा कई जोड़ों के बीच गलतफहमी और बहस का कारण बन रहा है। आप भी अनेको बार इसके शिकार हो चुके होंगे। जब भी कोई साथी अपने दूसरे साथी का लास्ट सीन देखता है तो उसके साथ अपने रिश्ते को लेकर शक़ करने लगता है। इस बात से सबसे अधिक जोडे सहमत हैं कि ‘लास्ट सीन या अंतिम बार देखा गया ‘ सुविधा उन्हें असुरक्षित और चिड़चिड़ा बना रहा है ।

व्हॉट्स ऍप स्टेटस- एक परिपूर्ण रिश्ता बिगड़ने वाला

यहाँ स्टेटस लिखना मतलब हमारे मन की वर्तमान स्थिति को व्यक्त करने से हैं। स्थितियाँ कभी खुश, अजीब, पेचीदा या दु: खी कुछ भी हो सकती है। लेकिन लोगो द्वारा इसे अच्छी तरह ना समझ पाना और इसे स्वयं पर ले लेना या हमारे लिये लिखा गया है ऐसा मान लेना गलत है। यही कारण है जो रिश्ते बिगड़ जाते है , यदि आप इन्हे गंभीरता से ना ले तो ये कुछ नही है और अगर लिया तो रिश्ते बिगड़ सकते है।

व्हॉट्स ऍप ग्रुप – भ्रम निर्माता

“अरे,स्तुति! कल रात अमय किस बारे में बात कर रहा था?” इस सरल वार्तालाप में एक ग्रुप के सभी सदस्यों के बीच क्या, कौन और क्यों ऐसे भ्रमित करने वाले सवाल उत्पन्न होने लगते है । एक ग्रुप में एक पुरुष या महिला साथी अपने साथी का नाम अन्य व्यक्ति के लिये संबोधित किया जाना पसंद नहीं करते है और यहाँ ये सब बाते शक़ और गलतफहमियों का एक तूफान सा चलने लगता है, जो बहुत भ्रमित करता है ।

नीले टिक्स – शांति भंग करने वाला ।

“लास्ट सीन” फिचर काफ़ी नहीं था जो बची हुई शांति को भंग करने के लिये नवीन आविष्कारों द्वारा एक नयी सुविधा आ गयी ब्लू टिक्स। ऐसा लगता है ब्लू टिक्स फिचर पहले से कहीं अधिक अराजकता पैदा करने के लिए लाया गया है। इन ‘ब्लू टिक्स’ द्वारा ये जाना जा सकता है कि संदेश कब और किस समय अपने साथी के द्वारा पढ़ लिया गया है। इसका मतलब है कि,भले ही आपने संदेश देख लिया है पर यदि  थकान की वजह से संदेश बाद में पढना चाहे या कभी झगड़े से बचने के लिए अपने साथी को जवाब ना दे तो भी नीले टिक्स उस संदेश को पढा हुआ बताएगा। संक्षेप में, आपको तब तक शांति नही मिल सकती जब तक आप संदेश का जवाब ना दे देते। यानी,यहाँ बहाने के लिये कोई जगह ही नहीं है।

अदृश्य विकल्प – गोपनीय घुसपैठिया।

व्हॉट्स ऍप एक और विकल्प देता है अदृश्यता का जिससे आप अपना लास्ट सीन छुपा सकते है, लेकिन अदृश्यता का यह प्रयास आपकी गोपनीयता पर तब भारी पड़ता है जब आपके साथी द्वारा अदृश्य होने का कारण पुछा जाने के अलावा और भी कई सवाल आप पर बरसने लगते है। जी हाँ, आपको गोपनीयता रखने की अनुमति नहीं है भले ही वह वाज़िब हो।

लघु शब्दावली – सबसे बड़ा उपद्रवी।

भाषा एक बहुत जरुरी माध्यम है अपने विचार व्यक्त करने का लेकिन हमारी व्यस्तता के चलते हमने शब्दों की लघु शब्दावली बना ली है । और ये लघु शब्द जैसे : ‘okay’, ‘K’, “Lmao”, “LoL” और “OMG’ इन अल्प शब्दो के जरिये यदि हमने संदेश का जवाब देर से दिया तो यह हमारी मोबाइल स्क्रीन पर एक शब्द युद्ध करवा सकते है । कभी कभी लोग इन लघु शब्दों का गलत अर्थ भी निकाल लेते है, जब दूसरी और संदेश पढ रहा व्यक्ति इन शब्दावली से अच्छी तरह वाकिफ़ नहीं हो।

तो व्हॉट्स ऍप जैसी ऍप्स से सावधान रहें और इसे अपने रिश्तों को तोड़ने की अनुमति कभी ना दें !!

RELATED POSTS

View all

view all